पहाड़ी कोरवा बुद्धु राम का जीवन यापन होगा आसान, पीएम जनमन योजना से बन रहा पक्का मकान

कोरबा 20 जनवरी 2025/ वृद्ध बुद्धुराम पहाड़ी कोरवा की जिंदगी वैसे तो परिवार समेत पहाड़ो के बीच जंगल में टूटे फूटे झोपड़ी में ही कट रही थी। उनका कच्चा मकान कभी पक्का हो जाएगा, यह उन्होंने कभी सोचा भी न था। घर की आर्थिक स्थिति भी इतनी मजबूत नहीं थी कि वह पक्का मकान बनाने के लिए सोच सके, क्योंकि वह जंगलों में बकरी चराकर और वनोपजों का संग्रहण कर ही कुछ पैसे जोड़ पाता था। इस तरह वह अपने परिवार चलाता रहा। अब जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जंगलों में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों की सुध ली और पीएम जनमन योजनाओं से ऐसे गरीब परिवारों के लिए पक्का मकान बनाने का निर्णय लिया तो जंगल में रहने वाले पहाड़ी कोरवाओं के भी भाग्य खुल गए। दशकों  तक कच्चे मकान में निवास कर समस्याओं से रूबरू होते आये पहाड़ी कोरवाओं का घर के सामने ही पीएम जनमन योजना से पक्का मकान बन रहा है। अपने ही बसाहट और कच्चे मकान के पास पक्का मकान बनता देख रहे पहाड़ी कोरवा बुद्धुराम की खुशी भी दुगनी हो गई है। उनका कहना है कि आने वाली पीढ़ी हमारी तरह समस्याओं से नहीं जूझेगी।
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम ठिर्री आमा में रहने वाले अनेक पहाड़ी कोरवाओं का पीएम जनमन योजना से पक्का मकान बनाया जा रहा है। इसी बसाहट में रहने वाले बुद्धुराम के पास भी पक्का मकान नहीं था। वह अपनी पत्नी बुधनी बाई और बच्चों के साथ कच्चे मकान में रहता है। बुद्धुराम ने बताया कि लंबे समय से कच्चे मकान में रहने की वजह से वह समस्याओं को सहता हुआ आ रहा है। पहाड़ी इलाका होने की वजह से अक्सर उन्हें झोपड़ी में डर लगता है। तेज बारिश और तूफान के समय घर की दीवारें उखड़ती ही रहती है,इसके साथ ही खपरे से भी पानी टपकता है। वे सभी मजबूरी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि जंगल में पेट भरने का इंतजाम हो जाये, वहीं हमारे लिए महत्वपूर्ण होता है। बुद्धूराम का कहना है कि हमने कभी भी पक्का मकान बनाने का नहीं सोचा, क्योंकि हमारी कोई आमदनी ही नहीं है कि हम ऐसे सोच पाएं। गाँव में जब अधिकारियों ने आकर बताया कि आप सभी का पक्का मकान बनेगा तब मालूम हुआ। बुद्धुराम का कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हम जैसे गरीबों के लिए सोचा है, यह बहुत बड़ी बात है। अब हमारा पक्का मकान बन रहा है। घर के सामने ही हम इसे बनते हुए देख रहे हैं। आने वाले दिनों में जब मकान पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा तो हमारा परिवार इसमें रहने लगेगा और हम सभी को बारिश और तूफान से भी डर नहीं लगेगा। गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

  • Related Posts

    नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों का किया जा रहा कमीशनिंग

    नगर निगम कोरबा हेतु निर्वाचन में उपयोग आने वाले ईवीएम का किया गया कमीशनिंग कोरबा 08 फरवरी 2025/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के दिशा निर्देशन में नगरीय…

    मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज होंगे मान्य

    मनरेगा जॉबकार्ड, पेनकार्ड, स्मार्ट कार्ड सहित अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र निर्धारित कोरबा 8 फरवरी 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग की ओर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *