छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए यलो अलर्ट किया गया है। इस दौरान में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में सरगुजा, जशपुर, महासमुंद, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

ओरेंज अलर्ट का अर्थ होता है कि प्रशासन हालात से निपटने के लिए तैयार रहे और सतर्कता बरती जाए। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी आकाशीय बिजली गिरने की संभवना है। इस चेतावनी के जरिए सावधान और अपडेट रहने को कहा गया है।

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व सांसद स्वर्गीय गोपाल व्यास के अंतिम दर्शन में शामिल होकर दी श्रद्धांजलि

    कहा : गृहस्थ रहते हुए भी महान संत थे श्री गोपाल व्यास, उनका जाना अपूरणीय क्षति स्वर्गीय व्यास के मंशानुरूप उनका पार्थिव शरीर एम्स को किया जाएगा दान रायपुर ।…

    बटईकेला में हुये लूट,हत्या के मामले को जशपुर पुलिस ने 16 घंटे के भीतर सुलझाया IG अंकित गर्ग ने की नकद इनाम की घोषणा

    बटईकेला में हुये लूट के दौरान हुई हत्या के केश को जशपुर पुलिस ने 16 घंटे के भीतर सुलझाया,* 0अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने पुलिस ने 15 गांव के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *