46 स्दस्यों हेतु 55 लाख रूपए का मुद्रा लोन किया गया वितरण
जशपुरनगर । कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मनोरा के सामुदायिक भवन में विगत दिवस बैंक मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक मेला में बैंक लिंकेज के तहत् 49 स्व सहायता समूह को 1 करोड़ 02 लाख 50 हजार रूपए ऋण राशि एवं मुद्रा लोन के तहत् 46 सदस्यों को 55 लाख रुपये की राशि स्वीकृति कर वितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला में बैंक लिंकेज के तहत् 17 समूहों को 25.50 लाख का फ्रेस लोन एवं 32 समूहों को 77 लाख रूपए का रिन्यूअल दिया गया है। इस अवसर पर जनपद सीईओ, एलडीएम, जिला पंचायत से अनामिका, सोनक्यारी के शाखा प्रबंधक विपिन टोप्पो, आस्ता ब्रांच से राजीव, मनोरा ग्रामीण बैंक से अमरेंद्र कुमार, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मीनाक्षी, बैंक मित्र, समूह से जुड़े दीदी उपस्थित थे।
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हरदीभाटा ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार
नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के हरदीभाटा ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है। केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास…