महासमुंद 15 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज 77वां स्वतंत्रता दिवस पर जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को 77वां स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने अपने शासकीय आवास पर भी झंडा फ़हराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, श्री निर्भय साहू, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मिषा कोसले सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्यपाल डेका ने विश्व योग प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों को 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि दी
रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका ने गत दिवस विश्व योग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को 50 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की है।…