भानुप्रतापपुर। आज प्रात:काल से चुनाव प्रसार शुरू जँहा कबिनेट मंत्री श्री ग्राम कच्चे ब्लाक भानुप्रतापपुर में गोदी खोदने वाले श्रम वीरों से सौजन्य भेट मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।
उन्होंने कहा की आप सभी कठिन परिश्रम करने वाले मेहनतकश लोग है। उन्होंने कहा की स्वर्गीय मनोज मंडावी आपके क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहे। आपके सुख दुख के साथी रहे। मंत्री कवासी लखमा ने कहा की अपने क्षेत्र के विकास कार्य की गति के लिए सोमवार 05 तारीख मतदान दिवस के दिन कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी सावित्री मण्डावी को समर्थन देकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाये।