नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्र का विधायक श्रीमती रायमुणी भगत ने किया शुभारंभ

15 बिस्तरा युक्त इस केंद्र में रसोई कक्ष, योगाकक्ष, फिजिओं थौरेपी कक्ष, इनडोर गेम, ध्यान कक्ष, शयन कक्ष की है सुविधा
जशपुरनगर । जिला मुख्यालय में नशा मुक्ति के लिए नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद विधायक श्रीमती रायमुणी भगत ने किया। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में शुरू किए गए इस केन्द्र में 15 बिस्तरों की सुविधा के साथ ही रसोई कक्ष, योगाकक्ष फिजिओं थैरेपी कक्ष, इनडोर गेम, ध्यान कक्ष, शयन कक्ष बनाए गए हैं। इस अवसर पर विधायक से साथ मौजूद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती शांति भगत, पार्षदगण नीतू गुप्ता, पिंकी लकड़ा एंव स्थानियों जनप्रतिनिधियों ने यहां संचालित गतिविधियों, प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती भगत ने लोगों को नशा से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि धुम्रपान एवं मद्यपान से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक स्थिति खराब होने के साथ ही इसका प्रभाव उसकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति केन्द्र खुल जाने से नशा से पीड़ित लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और नशामुक्ति के लिए यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार द्वारा नशा उन्मूलन के लिए भारत माता वाहिनी के माध्यम से गांव में सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जा रहा हैं। इससे युवाओं में एक साकारात्मक संदेश जाएगा। इस मौके पर नशामुक्ति के लिए कार्य कर रहे सुभाषचंद वर्मा, टुमनू गोसाई, महेश कुमार गुप्ता एवं जयेश सौरव टोपनो को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री टी.पी. भावे, डमरुधर, नशामुक्ति केन्द्र संचालक श्री प्रभाकर द्विवेदी एवं श्रीमती ममता द्विवेदी, डॉक्टर, मनावैज्ञानिक, योगाचार, काउन्सलर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

  • Related Posts

    नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हरदीभाटा ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार

    नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के हरदीभाटा ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है। केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास…

    जिला कार्यालय के रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान

    आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने रक्तदान अभियान के प्रथम दिन किया रक्तदान जशपुरनगर । जिले में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रक्तदान अभियान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *