
अम्बिकापुर । नगरपालिकाओं के आम/उप निर्वाचन के महापौर/अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के निर्वाचन कार्यक्रम के लिए चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू की थी। प्रदेश के 173 नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान व 15 फरवरी को मतगणना संपन्न कराया गया। चुनाव आयोग ने नगरपालिकाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभाव शून्य घोषित कर दिया है।