राजनांदगांव 26 दिसम्बर 2024। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के मुद्रित निर्वाचक नामावली जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराये जाने तथा छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम में वर्णित प्रावधान अनुसार निर्वाचक नामावली की प्रति किसी भी व्यक्ति को नियत शुल्क के भुगतान उपरांत प्रदाय करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के मुद्रित निर्वाचक नामावली की प्रति राजनांदगांव जिले अंतर्गत प्रति पेज 1 रूपए निर्धारित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का विक्रय कर प्राप्त शुल्क का हिसाब रखने पंजी संधारण करने हेतु सहायक ग्रेड-2 (लेखापाल) स्थानीय निर्वाचन राजनांदगांव श्री रामनारायण साहू को नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर को वीडियो कान्फं्रेसिंग के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगर पालिका आम निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 26 दिसम्बर 2024। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत उप जिला निर्वाचन…