जिले में स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन नम्बर 9343992744 का संचालन हो रहा है
जशपुरनगर 11 सितम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सिकल सेल उन्मूलन मिशन कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के अध्यक्षता में जिले में चलाये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी नवाचार का अध्ययन किया गया। सिकल सेल उन्मूलन, मिशन रणनीतियाँ, एनजीओ संगवारी की भूमिका और पहल, साल्वो थेरेप्यूटिक्स भूमिका तथा लोगों से संपर्क, जुड़ाव और जागरूकता पर चर्चा किया गया। इस दौरान एनजीओ संगवारी की भूमिका और पहल पर डॉ. योगेश्वर कालकोंडे एवं साल्वो थेरेप्यूटिक्स भूमिका और प्रगति के संबंध में डॉ. सुचित्रा कटारिया द्वारा जानकारी दी गई और मरीजों को चिन्हांकन करके उन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचनाने के लिए कहा गया। तत्पश्चात दुलदुला विकासखण्ड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर चांपाटोली में सिकल सेल उन्नमूलन मिशन अंतर्गत शत् प्रतिशत सिकल सेल स्क्रीनिंग उपलब्धि में स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग के साथ आने वाली बाधाओं एवं उनके निराकरण के संबंध में मैदानी स्तर के कर्मचारियों के साथ विस्तृत अध्ययन किया गया। उक्त एक्सपोजर विजिट में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सहयोगी संस्था यूनिसेफ, संगवारी एन.जी.ओ. एवं सेल्वीओ के जिला एवं राज्य स्तर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विदित हो कि जशपुर जिले में राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम के शत् प्रतिशत उपलब्धि के अवलोकन एवं अध्ययन के लिए पडोसी राज्य उड़ीसा एवं झारखण्ड से राज्य स्तरीय यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ टीम के द्वारा जिला, विकासखण्ड एवं मैदानी स्तर में चलाए गये गतिविधि का सुक्ष्म अध्ययन एवं बनाये गये रणनीति का अवलोकन किया तथा जिला अस्पताल में सिकल सेल मरीजों के लिए चलाये जा रहे सिकल सेल युनिट एवं ब्लड बैंक का अवलोकन किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन नम्बर 9343992744 का सुचारू संचालन हो रहा है। स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन प्रत्येक समय मरीज के स्वास्थ्य संबंधित परेशानी के समाधान हेतु उपलब्ध है। विकासखंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय से संबंधित मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य संबंधी लाभ उपलब्ध कराया जाना स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन का उद्देश्य है। स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन से संपर्क कर सिकल सेल से पीड़ित मरीजों को भी स्वास्थ्य क्षेत्र में सहायता मिल रही है।