नव संकल्प शिक्षण संस्थान युवाओं का संवार रहा है भविष्य संजना भगत पुलिस भर्ती की कर रही तैयारी मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जशपुरनगर 10 नवम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन अंतर्गत संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाकर उनका भविष्य संवार रहा है। साथ ही युवाओं को रोजगार का बेहतर अवसर मिल रहा है।

संस्थान में वर्तमान में  छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी आवासीय सुविधा देकर कराई जा रही है।
छात्रा संजना भगत ने बताया कि उनके क्षेत्र में शासकीय नौकरी की तैयारी करने का कोई विकल्प नहीं था। फिर उन्हें अपने दोस्तों से नव संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने इंट्रेस परीक्षा देकर जशपुर नव संकल्प में चयनित हुई है। संजना जशपुर जिले के ग्राम केराकछार की निवासी हैं। वर्ष 2023-24  में  स्नातक की परीक्षा पास की है। अब वह नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में सीजी पुलिस की तैयारी कर रही है। संस्थान में खाने-पीने की अच्छी सुविधा दी जाती है और पढ़ाई बहुत अच्छी चलती है। संजना ने कहा कि यहां पढ़ाई करके क्वालिफाई जरूर करूंगी। उन्होंने संकल्प संस्थान में इतनी सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।

  • Related Posts

    भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित भगवान बिरसा मुंडा ’’माटी के वीर पदयात्रा’’ में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे शामिल

    कार्यक्रम की मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक और राज्य महिला आयोग की सदस्य रहेंगी मौजूद जशपुरनगर 12 नवंबर 2024/भगवान बिरसा मुंडा…

    पूरे संभाग के जनजातीय कलाओं, व्यंजन, आभूषण संस्कृति का ‘माटी के वीर पदयात्रा’ में होगा प्रदर्शन

    युवाओं को जनजातीय संस्कृति की समृद्धि से कराया जाएगा अवगत  जशपुरनगर 12 नवम्बर 2024/जनजातीय युवाओं को जनजातीय संस्कृति से परिचित कराते हुए युवाओं को जागरूक करने एवं उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *