आसपास के असाक्षरों को परीक्षा केन्द्र में पहुंचाने की जिला शिक्षा अधिकारी ने की अपील
धमतरी । प्रदेश सहित जिले को भी पूर्ण साक्षर करने के उद्देश्य से नवभारत साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 23 मार्च रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सभी प्राथमिक स्कूलों में महापरीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के जनप्रतिनिधियों, शिक्षित वर्गों, अधिकारी, कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने आसपास के असाक्षरों को महापरीक्षा में शामिल करने पास के प्राइमरी स्कूल में ले जाने में मदद करें।