भाजपा कितना भी षड्यंत्र कर ले चुनावी मुद्दा तो कांग्रेस सरकार के काम ही होंगे

रायपुर 18 अक्टूबर 2023/भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले छत्तीसगढ़ के चुनाव मे मुद्दा भूपेश सरकार के 5 साल के जनकल्याण कारी काम ही होंगे। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला नें कहा की इस चुनाव मे भाजपा मुद्दा विहीन है वह चुनाव को जनसरोकारों से भटकाने का षड़यंत्र कर रही। पांच सालो मे भूपेश सरकार नें हर वर्ग के लिए काम किया है किसान मजदूर महिला आदिवासी सभी वर्ग के लिए प्रभावी योजना बना कर उनका जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किया गया। जिसके कारण मुख्य मंत्री और सरकार की लोकप्रियता बढ़ी लोगो के जीवन स्तर मे व्यापक परिवर्तन आया 40लाख लोग गरीबी रेखा से बहार आये।

कांग्रेस संचार प्रमुख नें कहा छत्तीसगढ़ मे भाजपा साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ कर तनाव फैला कर चुनाव मे जाना चाह रही अमित शाह का राजनांदगाव का भाषण इस बात का प्रमाण है की भाजपा मुद्दा विहीन है वह अब अपने चरित्र के अनुसार प्रदेश की गंगा जमुनी फिजा पर प्रहार करने मे लगी है।

कांग्रेस संचार प्रमुख नें कहा की भाजपा मंहगाई बेरोजगारी रोटी कपड़ा मकान शिक्षा जैसे विषयो पर बात करने की हिम्मत नहीं कर पा रही पिछले 9सालो मे देश मे सरकार चलाने वालों के पास अपने केंद्र सरकार के काम भी बताने के नाम पर शून्य है। देश मे बेरोजगारी मंहगाई चरम पर है यात्री ट्रेन रद्द हो रही आम आदमी बदहाल है। इसके विपरीत कांग्रेस का कार्यकर्ता भूपेश सरकार की उपलब्धियों को ले कर जनता के बीच जा रहा कांग्रेस नें जो कहा वह किया अपने घोषणा पत्र के 36मे से 34वायदो को कांग्रेस सरकार नें पूरा कर जनता का भरोसा जीता यही भरोसा ही 75सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने का आधार बनेगा।

 

Related Posts

वनांचल के किसान जल संरक्षण की दिशा में हो रहे जागरूक

गुहाननाला के किसानों ने रबी में दलहन, तिलहन और सब्जीवर्गीय फसल लेने का लिया फैसला खरीफ फसल की पराली नहीं जलाने का भी सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय धमतरी ।…

जेल में 279 बंदियों को कराया गया योगाभ्यास

आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच कर 23 बंदियों को किया गया औषधी का वितरण धमतरी । जिला जेल धमतरी में 5, 6 और 8 नवम्बर को तीन दिवसीय योग शिविर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *