आठ अप्रैल से 15 दिन चलेगा पोषण पखवाड़ा

*जीवन के पहले एक हजार दिनों के लिए पोषण सुरक्षा पर दी जाएगी जानकारी*

*हितग्राहियों का पंजीयन और अन्य गतिविधियां भी होंगी*

धमतरी 29 मार्च 2025/ धमतरी जिले में 8 अप्रैल से लगातार 15 दिनों तक पोषण पखवाड़ां का आयोजन किया जाएगा। 28 अप्रैल तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान जिले में कुपोषण के विरूद्ध प्रभावी रणनीति तय करने के साथ हितग्राहियों के पंजीयन, कुपोषण के स्तर की जांच आदि गतिविधियां भी होंगी। पखवाड़े के दौरान जीवन के पहले एक हजार दिनों के लिए पोषण सुरक्षा की जानकारी भी पालकों को दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं का वजन और ऊंचाई मापकर उन्हें गर्भावस्था के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों और पोषण आहार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जन्म ले चुके बच्चों का वजन मापकर उनमें पोषण स्तर की जांच की जाएगी और कम वजन होने की स्थिति में रखी जाने वाली सावधानियों और दिए जाने वाले सभी पोषण आहारों के बारे में बताया जाएगा। इस पोषण पखवाड़े के दौरान दो वर्ष तक के बच्चां के घर-घर जाकर महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला गृह भेंट करेगा और पोषण संबंधी जानकारियां देगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का ने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान कुपोषण प्रबंधन के लिए एपेटाईट टेस्ट किए जाएंगे। गर्भवती माताओं और बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पोषण आहार आदि के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान बच्चों में मोटापे की समस्या को लेकर जनजागरूकता भी बढ़ाई जाएगी। मोटापे के कारणों और उसे रोकरने के लिए स्वस्थ जीवन शैली की जानकारी देने, सुपोषण चौपाल भी लगाई जाएंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण पखवाड़ों के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की संस्थाओं, महिला स्वसहायता समूहों आदि की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पखवाड़े के दौरान मिली सभी जानकारियां और आंकड़ों का पोषण ट्रेकर एप्प में मॉड्यूलवार एंट्री भी की जाएगी।

  • Related Posts

    डाईट में सामूहिक नकल का मामला : कलेक्टर ने लिया संज्ञान

    प्रारंभिक जांच के बाद परीक्षा निरस्त करने की अनुशंसा धमतरी 03 अप्रैल 2025/ डाईट नगरी में डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल की खबर स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित…

    रेत के अवैध परिवहन और भण्डारण पर की जा रही लगातार कार्रवाई

    एक हाईवा और एक जेसीबी जब्त खनिज विभाग की कार्रवाई धमतरी 03 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के सख्त निर्देश के बाद रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मुख्यमंत्री साय से निगम तथा मंडल के नव नियुक्त अध्यक्षों ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री साय से निगम तथा मंडल के नव नियुक्त अध्यक्षों ने की सौजन्य मुलाकात

    सिकल सेल रोगियों को नया जीवन दे रहा है शहरी  पीएचसी सेंटर, दूसरे राज्यों से भी आ रहे मरीज

    सिकल सेल रोगियों को नया जीवन दे रहा है शहरी  पीएचसी सेंटर, दूसरे राज्यों से भी आ रहे मरीज

    विधायक जशपुर ने जल जागृति जशपुर अभियान का किया शुभारम्भ

    विधायक जशपुर ने जल जागृति जशपुर अभियान का किया शुभारम्भ

    कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम का किया आकस्मिक निरीक्षण

    कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम का किया आकस्मिक निरीक्षण