अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी और उचित मूल्य दुकान का नियमित निरीक्षण करे अधिकारी–कलेक्टर

राशनकार्ड धारी हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध कराएं
लापरवाही बरतने वाले उचित मूल्य दुकान को निरस्त करने की कार्रवाई करें
जशपुरनगर 31 अगस्त 24/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों सभी विकासखंड में खाद्य विभाग की टीम, सरपंच, और उचित मूल्य दुकान के संचालकों की संयुक्त बैठक लेकर सभी पात्र राशनकार्ड धारी हितग्राहियों प्रत्येक माह निर्धारित समय में राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई पात्र हितग्राही राशन से वंचित न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि जो उचित मूल्य दुकान के समय पर राशन उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।या लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे उचित मूल्य दुकानों को निरस्त करने की प्रक्रिया करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को समय राशन उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को अपने विकास खंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। केन्द्र के माध्यम से बच्चों को पोष्टिक आहार दिया जा रहा है कि नहीं इसकी नियमित निगरानी करने के लिए कहा है।
कलेक्टर निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी समय पर खुले और बच्चों की नियमित उपस्थिति आंगनबाड़ी में रहें ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सभी विकास खंड के सहायक खाद्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts

जिला कार्यालय में वाहनों से प्रवेश के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य

जगदलपुर 14 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने समय-सीमा की बैठक में शासन के निर्देशानुसार शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को दुपहिया वाहन के चालन करते समय हेलमेट का उपयोग…

पीडब्ल्यूडी एवं आरईएस के उपभियंता, एमएलबी के व्याख्याता सहित पुत्रीचौरा, गम्हरिया और बुनियादी शाला के भृत्यों को नोटिस जारी

निर्वाचन कार्य में लापरवाही ईव्हीएम मशीनों का फस्ट लेवल चेकिंग कार्य में अनाधिकृत अनुपस्थित होने पर की गई कार्यवाही जशपुरनगर 14 जनवरी 2025/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर द्वारा निर्वाचन जैसे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *