जगदलपुर । न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कमेटी की ऑन रोड सेफ्टी की बैठक की गई। बुधवार की शाम जगदलपुर सर्किट हाऊस में आयोजित बैठक में न्यायमूर्ति सप्रे द्वारा रोड सेफ्टी के संबंध में आवश्यक सलाह दिए गए, जिसमें हेलमेट के प्रति जागरूकता, स्कूलों में विशेष यातायात नियमों , परिवहन संघ से सेफ ड्राइविंग, बीमा क्लेम और आईपीसी के धाराओं की जानकारी देने कहा। इस अवसर पर कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर और एसपी ने जिले में रोड सेफ्टी के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी।
मुख्यधारा में लौटे नक्सली जेल में मिले अपने परिजनों से
आंखों में आसूं लिए परिजनों को दिया संदेश माओवाद और हिंसा की राह छोड़ लौटें मुख्यधारा में शासन की पुनर्वास नीति का लाभ लेकर सामान्य जीवन जीने परिवारजनों ने कहा…
Read more







