नव निर्मित अस्पताल भवन में भ्रष्टाचार की ग्रामीणों द्वारा विधायक केशकाल को की उस शिकायत पर विधायक ने मामले को जिला कलेक्टर को पत्र भेजा

विधायक केशकाल के पत्र पर कलेक्टर कोंडागांव द्वारा जाँच टीम के निर्देश के तहत जाँच टीम पहुंचे नवीन अस्पताल भवन खजरावं

केशकाल – जिला कोंडागांव अंतर्गत विकासखंड विश्रामपुरी के ग्राम खजरावंड में पिछले 2 साल पहले ठेकेदार के माध्यम से बने नवीन स्वास्थ्य केंद्र भवन पूर्ण होने के बाद भी स्थान्तारिन नही होने के बाद भवन में कई स्थानों में दरारे आने के ग्रामीणों के शिकायत संतराम नेताम विधायक केशकाल को मिलने पर विधायक द्वारा मामले की जाँच करते हुए दीपक सोनी कलेक्टर जिला कोंडागांव को पत्र भेजा था जिस पर कलेक्टर द्वारा मामले की जाँच ग्रामीण यांत्रिकी विभाग जिला कोंडागांव संभाग कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया था जिसके तहत आरईएस के कार्यपालन अभियंता द्वारा जाँच टीम बनाकर दिनांक 15/12/2022 को ग्राम खजरावंड (विश्रामपुरी) पहुंचकर शिकायत के तहत स्वास्थ्य केंद्र नवीन भवन की जाँच करके जाने की जानकारी ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार जाँच टीम में शंकर लाल सिन्हा एसडीएम केशकाल के साथ अन्य एक अधिकारी भी पहुंचकर जाँच करने की जानकारी मिला है

उपरोक्त भवन निर्माण में भ्रष्टाचार होने के बारे में भवन निर्माण कराये ठेकेदार महावीर तातेड से जानकारी लेने पर बताया की उक्त भवन पिछले 2 वर्ष पहले पूर्ण होने के साथ उक्त भवन के संबंध में जानकारी आरईएस विभाग के कार्यपालन अभियंता कोंडागांव को जानकारी देने के साथ नवनिर्मित भवन क रंग रोगन के उपरांत बिजली ठेकेदार कुंदन साहू द्वारा वाईरिंग के नाम से ठेकेदार द्वारा दिवाल तोड़ फोड़ करने के चलते दिवालो में दरार आने की बाद कही है क्योंकि भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात बिजली ठेकेदार की गलती से व देरी से बिजली कार्य कराने के गलती के कारण काम कराने वाले ठेकेदार के ऊपर आरोप मडना गलत बताया है ठेकेदार ने आगे जानकारी में बताया है की मुझे भवन निर्माण के लिए पर्याप्त एस्टीमेट से ज्यादा काम करने के चलते शासन से भवन के नाम से मिलने वाली राशि लेना शेष बताया है

ग्राम पंचायत खजरावंड के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में जाँच समिति द्वारा जाँच के रिपोर्ट में जो भी सत्यता निकलेगा उसको सामना करने को मै तैयार बताया है, उपरोक्त भवन के संबध में क्षेत्र वासियों द्वारा शासन प्रशासन से भवन निर्माण एजेंसी के ऊपर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी उठाने की जानकरी ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त हुआ है अब जाँच टीम के रिपोर्ट के ऊपर टिका हुआ है की जाँच प्रतिवेदन मिलने पर कलेक्टर जिला कोंडागांव द्वारा उस मामले पर क्या कार्यवाही करेगे इस पर जन चर्चा जोरो पर है

Related Posts

विश्व हिंदू महासंघ तेलगाना की सभा को राष्ट्रीय संयोजक मुकेश नाथ मातृ शक्ति लक्ष्मी ठाकुर ने संबोधित किया राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर धर्मांतरण,लव जिहाद से मुकाबला करे

विश्व हिंदू महासंघ भारत की तेलगाना की प्रदेश ईकाई के भद्रादीकोठागुंडेम जिले के चंद्रूगोंडा में भव्य आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक योगी मुकेश नाथ महाराज राष्ट्रीय…

कौशल प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन 16 दिसम्बर को कोर्रा में

धमतरी । लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना आदि में निःशुल्क प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *