वर्षा पानी में बह गये उरन्दाबेड़ा गढ्ढा पुलिया का कलेक्टर के पहल पर रपटा निर्माण अन्तिम पड़ाव पर – ग्रामवासियों में खुशीयाँ – शंकर लाल शार्दुल उप सरपंच

कोण्डगांव – जिला कोण्डगांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत उरन्दाबेड़ा  से कोनगुड़ सड़क मार्ग पर बने पुलिया वर्षा मौसम में जर्जर होने के साथ ग्रामीणों के परेशानियों को तत्कालिन कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा कोण्डागांव को लिखित शिकायत एवं समस्या बताया गया था। जिसपर तात्कालिन कलेक्टर द्वारा उरन्दाबेड़ा के जर्जर पुलिया को मरम्मत के नाम से अपने स्वीकृति ग्राम पंचायत उरन्दाबेड़ा को दी तथा उक्त मरम्मत कार्यो की स्वीकृति मिलने पर आरईएस विभाग के उपसंभाग फरसगांव को पुलिया में निर्माण की देख-रेख में ग्राम पंचायत उरन्दाबेड़ा द्वारा मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद तेज वर्षा पानी में जर्जर पुलिया को पानी में बहा कर ले गये जिससे भारी गढ्ढा बन गया। जिसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था व इस दरमियान संतराम नेताम विधायक केशकाल का प्रभावित गांव उरन्दाबेड़ा में जनताओं से रूबरू होने के लिए पहुँचने पर पिड़ित ग्राम वासियों द्वारा गढ्ढा बने पुलिया का घटना स्थल ले जाकर  विधायक द्वारा निरिक्षण करने पर घटना स्थल से विधायक ने कलेक्टर जिला कोण्डागांव एवं कार्यपालन अभियंता आरईएस कोण्डागांव को फोन से जर्जर पुलिया बनाने के संबंध में वार्तालाप करने के तहत कलेक्टर के पहल पर गढ्ढा वाली पुलिया स्थल में गढ्ढा रपटा पुलिया के निर्माण कार्य के लिए आरईएस कार्यपालन अभियंता चर्चा करते हुए रपटा पुलिया की स्वीकृति जनपद पंचायत फरसगांव एवं आरईएस उपसंभाग को भेजा गया। जिसके तहत ग्राम पंचायत उरन्दाबेड़ा द्वारा वर्षा मौसम समाप्त होने के तत्काल बाद रपटा पुलिया निर्माण कार्य चालू कराया गया जो समाचार लिखे जाने तक निर्माण कार्य पूर्णतः की ओर है। उपरोक्त जानकारी मिडिया को शंकर लाल शार्दुल उप सरपंच उरन्दाबेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की यह सड़क मार्ग उरन्दाबेड़ा से कोनगुड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग है इसी मार्ग से आत्मानंद अग्रेजी स्कूल कोनगुड में बच्चे लोग पड़ने स्कूल जाता है साथ ही पुलिया टूट जाने पर इसी मार्ग से पीडीएस वाहन पहुँचने  में परेशनियाँ होते रही क्षेत्रवासियों में रपटा पुलिया बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए केशकाल विधायक संतराम नेताम एवं कलेक्टर जिला कोण्डागांव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभार व्यक्त किया है।

Related Posts

अब छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंपों पर भी होगी वाहनों की प्रदूषण जांच : परिवहन विभाग और पेट्रोलियम कंपनियों के बीच बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

  रायपुर 07 फरवरी 2025/ पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए छत्तीसगढ़ में अब पेट्रोल पम्पों पर वाहनों की प्रदूषण जांच के सेंटर (पीयूसी) स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए…

सभी विभागों में ई-आफिस का पूर्ण क्रियान्वयन 31 मार्च 2025 तक करें सुनिश्चित – मुख्यमंत्री साय

  *सरकार का लक्ष्य भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और पारदर्शी प्रशासन को मजबूत करना : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय* *ई-ऑफिस: छत्तीसगढ़ सरकार का सुशासन और पारदर्शिता की ओर एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *