कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम के टीम ने क्षेत्र के स्कूलों में दबिस देकर अनुपस्थित शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही करने का अनुशंसा खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी।

एसडीएम का जाँच उपरांत शिक्षको में खलबली मची- जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव को भेजा।
केशकाल- जिला कलेक्टर कोण्डागांव श्री दीपक सोनी को क्षेत्रवासियों के द्वारा लगातार क्षेत्र में संचालित स्कूलों में पदस्त शिक्षकों के अनुपस्थिति से क्षेत्र के बच्चों के उज्वल भविष्य पर पड़ने को लेकर शिकायत जनदर्शन में प्राप्त शिकायत को कलेक्टर जिला कोंडागांव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अंतर्गत कार्यरत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश मिलने पर श्री शंकर लाल सिंहा एसडीएम केशकाल द्वारा दिनांक 10/12/2022 को जांच टीम में आशुतोष शर्मा तहसीलदार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी व खण्ड स्त्रोत समन्वयक के सयुक्त जांच टीम बनाकर केशकाल क्षेत्र के विभिन्न शासकीय स्कूलों में पहुंचकर पदस्थ शिक्षकों के बारे में जानकारी लेने पर विभिन्न स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का अनुपस्थिति पाया गया है।  उल्लेखनीय है कि केशकाल विकासखण्ड अन्तर्गत कुल 191 प्रा.शा. व 96 माध्यमिक शाला तथा 7 हाई स्कूल तथा 14 हायर सेकेन्डरी स्कूल के साथ कुल स्कूलो की संख्या 308 है। किन्तु एसडीएम के टीम द्वारा के कुछ ही स्कूलों में पहुँचकर जाँच करने पर कुल 86 शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक एवं शिक्षको की अनुपस्थिति पाये जाने पर कार्य के प्रति लापरवाही करते हुए अपने कार्य के प्रति स्वच्छपूर्वक अनुपस्थित पाये गये, चूकि कृत्य के कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए जिसे छत्तसीगढ़ के सिविल सेवा 1965 नियम (1) (2) (3) के प्रावधान के विपरित माना गया है। एसडीएम केशकाल द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए नोटिस क्रमांक 3833 दिनांक 10/12/2022 के तहत पत्र जारी करते हुए पत्र जारी दिनांक से आगामी तीन दिवस के अंदर कारण बताओ नोटिस के अंतर्गत संलग्न 86 शिक्षकों का ऊपर उनके शाला सूची के साथ संतोशजनक जवाब एसडीएम केशकाल के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश जारी करते हुये उसकी कापी जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोंडागांव एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल को सुचनार्थ किया गया है। उल्लेखनिय है कि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल कोण्डागांव के माध्यम से मिडिया द्वारा शिक्षा के गुणवत्ता को सुधारने हेतू सभी शालाओं में जाँच टीम गठित कर कार्यवाही करने का भी पूर्व सूचना मिडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया गया था। एसडीएम केशकाल द्वारा केशकाल क्षेत्र के कुछ स्कूलों में जांच कार्यवाही करने पर शिक्षक एवं शिक्षा विभाग में खलबली मचा हुआ है, तथा मामले को लेकर क्षेत्र वासियों में खुशी एवं जनचर्चाओ बाज़ार गरम है।
संलग्न फोटो- एसडीएम के स्पष्टिकरण नोटिस की कॉपी व जाँच टीम द्वारा स्कूलों में जाँच करते हुए।

Related Posts

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक

पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को उनकी जयंती पर किया याद

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्व के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 22 दिसंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने श्री रामानुजन को याद करते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *