रोजगार कार्यालय द्वारा दी जा रही ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा
धमतरी । भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे अविवाहित महिला/पुरूष, जिनका जन्म एक जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के मध्य हुआ है, वे ऑनलाईन पंजीयन हेतु पात्र हैं। आवेदक किसी भी केन्द्रीय अथवा राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण अथवा इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंकों के साथ ही अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक हो अथवा किसी भी विषय में 12 वीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, ऐसे सभी आवेदक वायुसेना में अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए ऑनलइार्न आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी और ऑनलाईन पंजीयन हेतु शासन की वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉगिन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय द्वारा वायुसेना आवेदन पंजीयन की सुविधा दी जा रही
है।