शिकाययों के निराकरण हेतु जिले में 17 मई से जनचौपाल का आयोजन

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार अंतागढ़

शिकाययों के निराकरण हेतु जिले में 17 मई से जनचौपाल का आयोजन। —कांकेर
आम नागरिकों की शिकायतों के निस्तारण के लिए ज़िले में दिनांक 17 मई से जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर डाॅ प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों में जनचौपल आयोजित किए जायेंगे, जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड अंतागढ के ग्राम पंचायत लामकनंहार में 17मई,बंणडापाल में 31 मई आमाबेड़ा में 15जून को और ग्राम पंचायत ताडोकी में 22जून को जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा इसी प्रकार कोयलिबेडा विकासखंड अंतर्गत कोयलिबेडा में 24मई छोटेकापसी में 27मई ऐसेबेडा में 07जून और ग्राम पंचायत बांदे में 14जून को तथा भानुप्रतापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत केवटी में 17मई कोरर में 25मई ग्राम पंचायत भानबेडा में 01जून सम्बलपुर में 08जून को जन चौपाल आयोजन किया जाएगा। विकासखंड दुर्गुकोंदल के ग्राम पंचायत दुर्गुकोदल में 25मई ग्राम पंचायत हाटकोंदल में 08जून दमकसा में 17जून एवं कोडेकुर्से में 21जून तथा चारामा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुरी में 19मई कोटतरा में 01जून हाराडुला 10जून तथा दरगाहन में 28जून को जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा। विकासखंड कांकेर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनेलिकनंहार में 19मई ग्राम पंचायत बेवरती में 20मई कोकपुर में 03जून एवं ग्राम पंचायत नारा में 10जून को जनचौपाल का आयोजन होगा। इस प्रकार नरहरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत दुधावा 20मई ठेमा में 03जून सुरही में 24जून और ग्राम पंचायत उमरादाह में 30जून को जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा। उक्त जनचौपाल में सभी विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…

परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *