राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत में शपथ ग्रहण एवं जागरूकता अभियान का आयोजन

राजनांदगांव 24 जनवरी 2025। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। सभी ने शपथ ली कि वे निष्पक्ष, निर्भीक और सोच-समझकर मतदान करेंगे और लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने लोकतंत्र और मतदान के महत्व पर जोर देते हुए इसे देश के निर्माण और सशक्तिकरण की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है। हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, जो देश के लोकतंत्र को सशक्त स्तंभ यानी मतदाता को सम्मानित करने का दिन है। यह अवसर हमें हमारे अधिकार और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है, जिससे हम अपने देश के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने मतदान के अधिकार को लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि हर नागरिक का वोट अनमोल है। उन्होंने कहा कि यह दिन केवल समारोह तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि यह हमें यह सोचने का अवसर देता है कि हम कैसे अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केवल एक प्रक्रिया नहीं है यह हमारे विचारों, आशाओं और सपनों की अभिव्यक्ति है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर योग्य नागरिक मतदाता सूची में पंजीकृत हो और अपने मतदान का प्रयोग करें।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि केवल शपथ ग्रहण करना पर्याप्त नहीं है, हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हर नागरिक मतदान के महत्व को समझे। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का योगदान लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अहम है, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी नागरिक मतदान प्रक्रिया से वंचित न रहे। कार्यक्रम के अंत में सीईओ ने सभी उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाएं रखने और सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आयोजन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूत नींव रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी ने इस कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताते हुए मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का संकल्प एवं शपथ लिया।

  • Related Posts

    मतदान एवं मतगणना पर शुष्क दिवस घोषित

    नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 राजनांदगांव 08 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के मतदान एवं मतगणना…

    सुरक्षा में लगे पुलिस जवान एवं मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों ने निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मताधिकार का किया प्रयोग

    – 9 फरवरी को भी कर सकते है निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान राजनांदगांव 08 फरवरी 2025। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदान केन्द्रों में निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *