Friday, April 19

’‘हमर लक्ष्य अभियान’’ कलेक्टर ने विद्यार्थियों  को गणित, विज्ञान और संस्कृत में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने दी सुझाव

मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर हवाई जहाज से कराया जाएगा दिल्ली का भ्रमण – कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला

उत्तर बस्तर कांकेर 12 जनवरी 2023 :- जिला प्रशासन द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इसके लिए ’’हमर लक्ष्य अभियान’’ प्रारंभ किया गया है। मेरिट में आने योग्य छात्र-छात्राओं के लिए मोटिवेषनल क्लास तथा कम अच्छे विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त क्लास लगाये जा रहे हैं। मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए अंतागढ़ एवं भानुप्रतापपुर में बुधवार को अभिप्रेरणा कार्यषाला का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यषाला को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें तथा हमेषा खुष रहने के साथ कम से कम 06 घण्टे सोयें। यह ध्यान रखें कि पढ़ाई आप स्वयं के बेहतर भविष्य के लिए कर रहे हैं, इसलिए अपना सर्वोत्तम मेहनत पढ़ाई में करें, पढ़ाये गये विषय का बार-बार अध्ययन कर रिविजन करें। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान और संस्कृत विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने के सुझाव भी दिये तथा कहा कि  मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर हवाई जहाज से दिल्ली का भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने पढ़ाई के लिए समय निर्धारित करने के संबंध में अपने अनुभव को भी विद्यार्थियों से साझा किये। उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल अंतागढ़ के बच्चों को अभिप्रेरणा अभियान के तहत परीक्षा में मेरिट सूची में आने दी जानकारी। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने  विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ’’ कुछ करे बिना भी जय जय कार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती“। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को समझाईष देते हुए कहा कि स्कूल में षिक्षकों के द्वारा जो भी विषय पढ़ाया जाता है, उसे घर में आकर बार-बार अध्ययन करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, खंड शिक्षा अधिकारी संजय ठाकुर, खंड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर सदेसिंह क़ोमरे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश शोरी, एपीसी दिनेश नाग, बीआरसी राधेलाल नूरूटी और मुंगवाल के प्राचार्य टिकेश ठाकुर सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *