अभी और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मैदानी इलाकों में पारा 0 से -4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार14 से 19 जनवरी के बीच पंजाब हरियाणा नई दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश सप्ताह के दौरान भीषण शीतलहर की चपेट में रहेंगे।

नई दिल्ली(IMNB)।  भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली समेत कुछ राज्यों में ठंड से राहत मिलने की अभी कोई संभावना नहीं है। पहले से ही कड़ाके की ठंड की चपेट में, उत्तर भारत के लिए और बुरी खबर आ रही है क्योंकि इस क्षेत्र के बड़े क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुभव होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार मैदानी इलाकों में तापमान -4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 2 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है।

मौसम विशेषज्ञ के एक ट्वीट के अनुसार, 14 से 19 जनवरी के बीच बर्फीली, भीषण ठंड का अनुभव होगा और 16 से 18 जनवरी तक इसके चरम पर रहने की संभावना है।

पिछले कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और वेस्ट यूपी में कोहरे की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है।

अमृतसर में दृश्यता 11 जनवरी को 25 मीटर से बढ़कर 12 जनवरी को 450 मीटर हो गई। इसी तरह, बठिंडा में दृश्यता 12 जनवरी को 0 से बढ़कर 200 मीटर हो गई। चंडीगढ़ में दृश्यता 25 मीटर के निचले स्तर से बढ़कर 400 मीटर हो गई।

Related Posts

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह जोधपुर में बीएसएफ 60वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा में बड़ा परिवर्तन आया है और बीएसएफ का योगदान स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं…

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोधपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया

सरदार साहब की यह प्रतिमा देशवासियों को उनके सिद्धांतों व आदर्शों पर चलने के लिए युगों-युगों तक प्रेरित करेगी नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *