
भुगतान संबंधित कृषकों को प्रतिदिन नियमित रूप से किया जा रहा
धमतरी जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से निरंतर जारी है। जिले की 74 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित कुल 100 धान उपार्जन केन्द्रों में 16 दिसंबर 2024 तक पंजीकृत 1,29,399 किसानों में से 47,673 किसानों से कुल 2,24,245 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गए धान का कुल मूल्य 531.83 करोड़ रुपये है, जिसका भुगतान संबंधित कृषकों को प्रतिदिन नियमित रूप से किया जा रहा है।
उपार्जित धान के शीघ्र एवं सुचारु निराकरण हेतु जिले में कस्टम मिलिंग के लिए अब तक 145 राइस मिलों का पंजीयन किया गया है। पंजीकृत राइस मिलर्स के साथ अनुबंध कर 28,971.80 मीट्रिक टन धान के उठाव हेतु डी.ओ. जारी किए गए हैं, जिनके विरुद्ध 19,609.80 मीट्रिक टन धान का उठाव पूर्ण किया जा चुका है। वर्तमान में उपार्जन केन्द्रों में 2,04,635.20 मीट्रिक टन धान उठाव हेतु शेष है।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध भण्डारण एवं परिवहन की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। इसके अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में राजस्व, कृषि, खाद्य, सहकारिता एवं कृषि उपज मंडी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त ब्लाक एवं जिला स्तरीय उड़नदस्ता टीमों का गठन किया गया है।







