नई दिल्ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार करने के बाद से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पीसीबी भारत को अपने यहां बुलाने को हर हथकंडे अपना रहा है। इसी बीच आईसीसी ने भी पीसीबी को बड़ा झटका दिया है। आईसीसी ने फैसला सुनाया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर में नहीं घुमाया जा सकता। इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पीआके में घुमाएगा। इसपर भारत ने आपत्ति जताई थी।
पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी को देशभर में घुमाने का ऐलान गुरुवार को किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा था, ‘पाकिस्तान, तैयार हो जाओ. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी देशभर में घुमाई जाएगी। इसकी शुरुआत 16 नवंबर को इस्लामाबाद से होगी। बाद में यह ट्रॉफी स्कार्दु, हुंजा और मुजफ्फराबाद भी ले जाई जाएगी।’ मुजफ्फराबाद पीओके का हिस्सा है।