अम्बिकापुर 28 नवम्बर 2024/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी युवक-युवतियों का विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव वर्ष 2024-25 का आयोजन जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में किया जा रहा है। युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष तक के आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। युवा उत्सव में विभिन्न विधाएं शामिल हैं, जिसमें लोकनृत्य के अंतर्गत सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, व्याक्तिगत लोकनृत्य एवं व्यक्तिगत लोकगीत है। वहीं लाईफ स्कील के अंतर्गत कहानी लेखन, चित्रकला, कविता एवं वक्तृवकला या तात्कालिक भाषण है। इसी प्रकार विज्ञान मेला, युवा कृति अंतर्गत हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पादन, रॉक बैंड हैं। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने हेतु विकासखण्ड के विद्यालय-महाविद्यालय के अध्ययनरत एवं बिना अध्ययनरत युवक- युवतियां अपना पंजीयन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में 04 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय में करा सकते हैं।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम व जिला स्तरीय आवास एवं पर्यावरण मेले का आज होगा आयोजन
अम्बिकापुर 26 दिसम्बर 2024/ स्वामित्व योजनांतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अधिकार अभिलेखों का 27 दिसम्बर अपरान्ह 12ः30 बजे वर्चुअली वितरण किया जाना है। इसी कड़ी में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम…