विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 25 अक्टूबर को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2024/ जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजक या देवी एसोसिएट फर्स्ट फ्लोर नियर बाबरा मोटर्स रिंग रोड नमनाकला अम्बिकापुर सरगुजा (छ.ग.) के श्री गणेश सिन्हा उपस्थित रहेंगे। जिसके अंतर्गत असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के 20 पदों पर भर्ती न्यूनतम योग्यता 12वीं उत्तीर्ण वेतनमान 12 हजार, एडवाईजर के 30 पदों पर भर्ती न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण वेतनमान-कमीशन पर आधारित एवं ऑफिस ब्वाय के 01 पद यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण वेतनमान-6 हजार की भर्ती की जानी है। इस प्रकार कुल 51 पदों की भर्ती किया जाना है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे, कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी। जिले के इच्छुक ऐसे समस्त आवेदक जो इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ 25 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 03ः00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गंगापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • Related Posts

    सरगुजा संभागायुक्त चुरेंद्र की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की संभागीय बैठक संपन्न

    शिक्षा में नवाचारों और जनसहभागिता से शिक्षण व्यवस्था को बेहतर करें, जिससे सरगुजा की नई पहचान बने – संभागायुक्त श्री चुरेंद्र सामाजिक समरसता को बढ़ाने होगी ब्लॉक स्तरीय बैठक, स्वच्छता…

    राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एमएमडीपी प्रशिक्षण प्रदान कर एवं किट किए गए वितरित

    अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस.मार्को के निर्देशानुसार व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *