अलग-अलग घटना में दो व्यक्ति को ठोकर मारकर भागने वाले अज्ञात खूनी वाहनों का पुलिस तलाश तेज की – विनोद कुमार साहू थाना प्रभारी केशकाल

केशकाल – केशकाल नगर में अभी हाल में दो अलग-अगल घटना में ठोकर मारकर मृत्यु कर भागने वाले अज्ञात खूनी वाहन चालक के खिलाफ पुलिस थाना केशकाल में विभिन्न घटना में अपराध कायम करते हुए पुलीस द्वारा अज्ञात वाहन एवं चालक के खिलाफ जाँच तेज कर दिया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए विनोद कुमार साहू थाना प्रभारी केशकाल ने अपने जानकारी में बताया कि दो अलग -अलग घटना में ठोकर मारकर जिसके जान लेने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश पुलिस तेज कर दिया गया है। ठोकर मारकर भागने वाले अज्ञात वाहन एवं चालक को जल्दी से जल्दी पुलिस गिरफ्त में आने की जानकारी दी। सबसे पहले घटना केशकाल घाटी में

दिनांक 14/11/2022 को कांकेर तरफ से बाईक सवार होकर केशकाल तरफ आ रही पुलिस जवान रामकुमार नेताम पिता संतुराम नेताम को दिनांक 14/11/2022 को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारने पर दर्दनाक मृत्यु हआ है। व मृतक पुलिस वाला जिला कोण्डागांव अन्तर्गत पुलिस थाना फरसगांव में सहायक आरक्षक पद पर पदस्थ रहे जो पुलिस थाना धनोरा के ग्राम आचला पारा निवासी रहे इनको ठोकर मारकर भगने वाला अज्ञात वाहन का समाचार लिखे जाने तक कोई सुराख नहीं मिला है। इस मामले में पुलिस थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 142/2022 धारा 304(a) अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम करते हुए जाँच विवेचना किया जा रहा है।

दुसरी घटना में दिनांक 16/11/2022 रात्रि करीब 10:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बामी तलाब के निकट जगदलपुर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी ठोकर मारकर भागा है। जिसमें केशकाल सुभाष चैक निवासी गुलाम मोहम्मद उम्र 22 वर्ष जाति मुसलमान की गम्भीर अवस्था में केशकाल अस्पताल में इलाज के दौरान दर्दनाक मृत्यु हुआ इस मामले में केशकाल थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 143/22 धारा 179, 304 आपीसी कायम करते हुए पुलिस द्वारा जाँच विवेचना तेज किया गया नगरवासी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गुलाम मोहम्मद ग्राम निवासी सुभाष चैक केशकाल अपने पारा में शादी समारोह में सामाजिक भोजन करके रात्रि करीब 10 बजे अपने दोस्त के साथ पैदल चलकर केशकाल बस स्टैण्ड से मुड़कर बोरगांव जाकर वापस घर आते समय अज्ञात बोलेरो वाहन के ठोकर मारने के कारण मृत्यु हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाम मोहम्मद को ठोकर मारने वाली सफेद रंग की अज्ञात बोलेरो वाहन बस स्टैण्ड के पास सड़क किनारे खड़ी करीब 3 मोटर सायकल वाहन को ठोकर भी मारकर भागने के साथ केशकाल घाटी में भी किसी अन्य वाहन को ठोकर मारते हुए दादरगढ़ से चिपरेल रोड में जाकर ग्राम सालेभाट में भी किसी ग्रामीणा को ठोकर मारकर रात में फरार होने की जानकारी मिली है। यह जानकारी विनोद कुमार साहू थाना प्रभारी केशकाल ने मिडिया को जानकारी दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त मामले में घटना करके भागने वाले दोनों अज्ञात वाहनों के मामले में पुलिस की जाँच तेज कर दी। किन्तु केशकाल निवासी गुलाम मोहम्मद मामले में नगर के इस्लामी समाज के लोगो में पुलिस के कार्यवाही के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है, जो नगर में तरह तरह का चर्चा का विषय बना हुआ है I

Related Posts

रायपुर में हुआ आगाज़! गांव के सरपंचों ने आई.बी.ग्रुप से गांव में फार्म लगाने का रखा प्रस्ताव:-

रायपुर। आज प्रेस कल्ब रायपुर में आईबी ग्रुप के एमडी श्री बहादुर अली ने देश के सबसे बड़े पोल्ट्री कॉन्क्लेव के विषय मीडिया से मुलाकात की। इस प्रेसवार्ता में कंपनी…

चरणबद्ध कार्यक्रम के संपादन एवं संचालन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

प्रथम चरण की 8 अप्रैल से होगी शुरुआत अम्बिकापुर । ‘‘सुशासन तिहार-2025‘‘ अंतर्गत चरणबद्ध कार्यक्रम के संपादन एवं संचालन हेतु कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

एनआईईपीवीडी, देहरादून में ‘अंतर दृष्टि’ डार्क रूम का उद्घाटन और अमर सेवा संगम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

एनआईईपीवीडी, देहरादून में ‘अंतर दृष्टि’ डार्क रूम का उद्घाटन और अमर सेवा संगम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

चिंतन शिविर 2025 रचनात्मक संवाद, विचार-विमर्श और सर्वोत्तम तौर-तरीकों के आदान-प्रदान के लिए एक मिशन-केंद्रित मंच है: डॉ. वीरेंद्र कुमार

सर्बानंद सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड में जहाज निर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत मशीनरी का अनावरण किया

सर्बानंद सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड में जहाज निर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत मशीनरी का अनावरण किया

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच इतिहास और विरासत के गहरे संबंध हैं : लोक सभा अध्यक्ष

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच इतिहास और विरासत के गहरे संबंध हैं : लोक सभा अध्यक्ष