Monday, September 16

टाटामारी केशकाल के नीचे ” कृष्ण कुंज ” में मजदूरी करने वाले गरीब मजदूरों को मजदूरी के लिए भटकने को मजबूर मजदूरों ने मजदूरी भुगतान के लिए नया डीएफओ  को दी शिकायत

केशकाल – मुख्यमंत्री की घोषंणा का पालन कराते वन विभाग वालों ने टाटामारी के नीचे सुरडोंगर केशकाल के जलाशय किनारे ” कृष्ण कुंज ” बनवा दिया और उसका लोकार्पण भी करा दिया

परन्तु ” कृष्ण कुंज ” निर्मांण में काम करने वाले सुरडोंगर के गरीब मेहनतकश  मजदूरों को महिनों महिनों बाद भी मिन्न्त दर मिन्नत करने के बावजूद भी मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है

जिससे दुखी होकर अपनी मजदूरी मांगने सुरडोंगर के मजदूर वन मंडलाधिकारी के आफिस में पंहुचे हुये थे

मजदूरों ने बहुत दुखी होकर बताया की हम लोग कयी बार यंहा आकर  पुराना डी.एफ.ओ. साहब से निवेदन कर चुके हैं , पुराना डी.एफ.ओ. बोला था की दीपावली त्यौहार के पहले मजदूरी पैसा मिल जायेगा पर दीपावली बीत गया जेठवनी बीत गया फिर भी हम लोगों को हमारा मजदूरी नहीं दिया गया है

अब सवाल यह उठता है की बगैर काम करवाये और बगैर प्रमांणक के लाखों लाखों का गबन घोटाला कर लेने वाले बेचारे गरीब मेहनतकश मजदूरों का मजदूरी देने /दिलाने के लिये इतने निष्ठुर कैसे हो जाते  है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *