जल जगार महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में 5 एवं 6 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे रोमांचक कार्यक्रम और एक से बढ़कर एक गतिविधियां

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

धमतरी 04 अक्टूबर 2024/जिले में देशव्यापी जल जगार महोत्सव का आयोजन 5 एवं 6 अक्टूबर 2024 को गंगरेल बांध में किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, आपदा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, सांसद कांकेर श्री भोजराज नाग, विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर, सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम, धमतरी विधायक श्री ओकार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, नगरनिगम महापौर श्री विजय देवांगन और जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन 6 अक्टूबर को पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में होगा। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, सांसद कांकेर श्री भोजराज नाग, विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर, सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम, धमतरी विधायक श्री ओकार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, नगरनिगम महापौर श्री विजय देवांगन और जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा साहू और सरपंच गंगरेल श्री रमेश राव काड़े रहेंगे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को उनकी जयंती पर किया याद

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्व के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 22 दिसंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने श्री रामानुजन को याद करते…

होम्योपैथी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर रोगों को ठीक करने में सक्षम : उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री अरुण साव नेशनल होम्योपैथी सेमिनार में शामिल हुए तात्कालिक और लम्बे समय तक मिल सकता है होम्योपैथी का लाभ: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रायपुर ।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *