स्वास्थ्य विभाग में पदोन्नति के लिए प्रोविजनल सूची, चयन एवं प्रतीक्षा सूची वेबसाइट 

अम्बिकापुर । संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने बताया कि विभागीय भर्ती नियम 2013 संशोधन नियम 2020 में प्रावधान अनुसार ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) एम.पी.एच.डब्ल्यू.(पुरूष/वरिष्ठ सेनेटेरियन /फिजियोथैरेपी टेक्निशियन डाईंग केडर) के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वास्थ्य शिक्षक (हेल्थ एजुकेटर), सेनेटेरियन-कम-हेल्थ एजुकेटर के पद पर एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, एम.पी.एच.डब्ल्यू.(पुरुष/महिला), ड्रेसर वर्ग-1 को नेत्र सहायक अधिकारी के पद पर तथा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक-महिला, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता महिला को स्टॉफ परिचारिका(स्टाफ नर्स) के पद पर पदोन्नति हेतु दिनांक 01 अप्रैल 2024 की स्थिति में दर्शाने वाली अनन्तिम (प्रोविजनल) सूची व चयन सूची, प्रतिक्षा सूची का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसका अवलोकन संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के कार्यालय के निर्धारित सूचना पटल तथा सरगुजा जिले के शासकीय वेबसाईट www.surguja.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि यदि संबंधित कर्मचारियों के संबंध में दर्ज प्रविष्टियों में यदि कोई विसंगति, त्रुटि या किसी प्रशिक्षित कर्मचारी का नाम सम्मिलित होने से छुट गया हो तो ऐसी स्थिति में सुधार का अंतिम अवसर प्रदान करते हुये छुटे हुये नामों को जोड़ने एवं त्रुटि सुधार हेतु प्रमाणित दस्तावेज के साथ प्रकाशन जारी होने के दिनांक 14 नवंबर से 07 दिवस तक की अवधि व तिथि में आवेदक या आपत्तिकर्ता द्वारा अभ्यावेदन अधीनस्थ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, में प्रस्तुत की जानी है।

निर्धारित समय-सीमा के उपरांत सेवा-संवर्ग में किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति प्राप्त नहीं होता है तो प्रकाशित की जा रही इस अनंतिम वरिष्ठता सूची को अंतिम मानते हुये, अंतिम पदक्रम सूची व अंतिम चयन व प्रतिक्षा सूची प्रकाशित कर विभागीय पदोन्नति की कार्यवाही संपादित की जावेगी। ऐसी स्थिति में सूची में रह जाने वाली किसी भी विसंगति या त्रुटि के लिये यथास्थिति संबंधित कर्मचारी अथवा संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।

  • Related Posts

    कलेक्टर भोसकर की संवेदनशील पहल पर जिले में होंगे रक्तदान शिविर, पहला शिविर 21 नवम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवीन कम्पोजिट भवन में

    जनकल्याण की दिशा में अपना योगदान देने कलेक्टर ने की रक्तदान की अपील अम्बिकापुर 20 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोस्कर द्वारा गत मंगलवार को आयोजित समयसीमा की बैठक में जिले…

    प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस को 4 लाख रूपए की राशि स्वीकृत

    अम्बिकापुर 20 नवम्बर 2024/ अपर कलेक्टर सरगुजा ने तहसील सीतापुर के सोनतराई निवासी आस्ता केरकेट्टा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस हरमुनिया को 4 लाख रुपये की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *