जनसमस्या निवारण पखवाडा: बालाजी मंदिर के सामने सामुदायिक भवन में हुआ शिविर का आयोजना 

पखवाड़ा शिवरि में प्राप्त हुए 482 आवेदन में से मौके ही 230 प्रकारण का किया गया निराकारण 
जशपुरनगर 07 अगस्त 2024/नगरीय प्रशसन एवं विकास विभाग छ.ग. शासन के निर्देशनुसार नगरपालिका परिषद् जशपुरनगर के वार्ड क्रमांक 13 के नागरिकों की जन समस्या के निराकारण किये जाने हेतु सामुदायिक भवन, बालाजी मंदिर के समाने, में जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक किया गया।
              जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में श्री शंकर राम पिता स्व. लुथरू राम का पेंशन
प्रकारण का स्वीकृति प्रदान कर निराकरण किया गया। शिविर में उपस्थित आम नागरिकों को पौधा वितरण की गई। शासन के द्वारा चलाई जा रही जन समस्या निवारण पखवाड़ा के संदर्भ में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री ..आवास योजना, धनवंतरी योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, पेंशन योजना महतारी वंदन योजना आयोध्या घाम तिथि यात्रा योजनाओं की जानकारी उपस्थित आम नागरिकों को दी गई एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के संबंध में उपस्थित आम नागरीकों से अपील की गई की घरों के बाहर कचरा न फेंके, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई दीदीयों को गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग छाट कर देने तथा नगर को स्वच्छ रखने की अपील की गई।
            जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में कुल 482 आवेदन प्राप्त हुई, जिसमें मांग के 427 आवेदन तथा शिकायत से संबंधित 55 आवेदन प्राप्त हुए। निर्माण से संबंधित 68 आवेदन, विद्युत से 29 आवेदन, सफाई से 39 आवेदन, पेंशन के 18 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास 89 आवेदन, जलप्रदाय के 56 आवेदन,
राशन कार्ड के 83, जन्म-मृत्यू के 28, राजस्व के 05 प्रकारण, विवाह पंजीयन के 01 तथा महिला बाल विकास के 07, वन विभाग के 05, सामान्य प्रशासन के 02 प्रकारण, विद्युत विभाग के 05 आवेदन तथा राजस्व विभाग के 47 आवेदन प्राप्त हुए है।
           प्राप्त शिकायत पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारियों द्वारा
तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर ही 230 प्रकरण का निराकारण किया गया। जिसमें नाली सफाई, कचरा हटाना, विद्युत पोल में स्ट्रीट लाईट लगवाना एवं नल में पानी न आने की समस्या का निराकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर स्थल पर ही आयुष्मान कार्ड बना कर हितग्राहियों को प्रदाय किया गया। साथ ही नगर पालिका द्वारा आम, जामुन, कटहल, इमली, अमरूद, अर्जुन एवं अन्य प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण किया गया।
             जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष, विक्रांत सिंह, पार्षद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, योगेश्वर उपाध्याय, अशिमा विश्वास उप अभियंता, टी. आर यादव, लेखपाल, सुरेन्द्र मिश्रा जल प्रदाय प्रभारी प्रभात सिंन्हा, राजस्व प्रभारी, लिलेन्द्र प्रधान, महेसर राम चौहान, राजेश ठाकुर, संत महतो, बद्रीनाथ पटेल, सुजीत कुशवाहा, दिनेश सिंह, भोला यादव, शंकर यादव, सुरज पाठक सहित निकाय के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
                    जन समस्या निवारण पखवाड़ा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक निकाय के वार्डाे में लगाई जाएगी। जिसमें आम नागरिक अपने शिकायत एवं मांग हेतु आवेदन कर सकते है।  07 अगस्त 2024 (बुधवार) को वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन, खजांची टोली, बाला साहेब देशपांडे पार्क के सामने में किया जाएगा।

Related Posts

जिला कार्यालय में वाहनों से प्रवेश के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य

जगदलपुर 14 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने समय-सीमा की बैठक में शासन के निर्देशानुसार शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को दुपहिया वाहन के चालन करते समय हेलमेट का उपयोग…

पीडब्ल्यूडी एवं आरईएस के उपभियंता, एमएलबी के व्याख्याता सहित पुत्रीचौरा, गम्हरिया और बुनियादी शाला के भृत्यों को नोटिस जारी

निर्वाचन कार्य में लापरवाही ईव्हीएम मशीनों का फस्ट लेवल चेकिंग कार्य में अनाधिकृत अनुपस्थित होने पर की गई कार्यवाही जशपुरनगर 14 जनवरी 2025/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर द्वारा निर्वाचन जैसे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *