Friday, September 13

कृषि विभाग के आत्मा योजनान्तर्गत किसानो को दलहन फसल प्रर्दशन

कांकेर। कृषि विभाग के आत्मा योजनान्तर्गत रबी फसल प्रदर्शन हेतू चना ग्राम खैरखेड़ा चाराम में कृषक कौशल सिन्हा, भूपेंद्र शर्मा के यहां 5 एकड़ में चना का फसल प्रदर्शन आयोजित किया गया है एवं बीज निगम मे पंजीयन कराया गया जिसमें चना के साथ-साथ धनिया का अंतरवर्ती खेती किया जा रहा हैं धान के बदले अन्य फसल को बढ़ावा देने हेतु दलहन फसल लगवाने के साथ साथ उसके पोषण के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया।   इस दौरान ग्राम के कृषकों को बुलाकर प्रदर्शन का प्रशिक्षण दिया गया और अंर्तवर्ती फसल से होने बाले फयदे और मुनाफा अवगत कराते हुए किसानो को अपनाने की सलाह दिया गया। देवेन्द्र कुंजाम ने किसानो को बताया कि इस अंर्तवर्ती फसल अपनाने से आय में वृद्धि के साथ भूमि की गुणवत्ता में सुधार होता है और भूमि में नत्रजन का स्थरीकरण होता है जिससे अगामी फसल में नत्रजन की कम मात्रा लगती है। जिससे फिजूल के उर्वरक खाद फसल में डालने कि तरूरत नहीं होती है। इस अवसर पर ब्लॉक से राजकुमार सिन्हा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी चारामा, देवेंद्र कुंजाम, गोपाल कृष्ण (असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर आत्मा), हिमांशु मंडावी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं दिलीप ताराम कृषक मित्र सहित ग्राम के कृषक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *