
निर्वाचन व्यय प्रेक्षक सर्किट हाउस में लोगों से मिलेंगे, मोबाईल पर भी दी जा सकेगी निर्वाचन व्यय संबंधी जानकारी
रायपुर । रायपुर जिले के नगरीय निकाय के लिए व्यय प्रेक्षक श्री सुशील कुमार गजभिए पहुंच चुके है। श्री गजभिए न्यू सर्किट हाउस के कमरे नंबर 305 रुके है। जिनसे मिलने का समय सुबह 11 से 12 बजे तक एवं उनका मोबाईल नंबर 9300735857 है उनसे व्यय संबंधी शिकायत के लिए संपर्क किया जा सकता है।
इन्हें नगर पालिक निगम रायपुर, नगर पालिका आरंग, गोबरा नवापारा, तिल्दा, मंदिर हसौद, अभनपुर, नगर पंचायत कूरा, माना कैम्प, खरोरा, समोदा, चंदखुरी के लिए नियुक्त किया गया है।