राजनांदगांव 01 जुलाई 2024। श्री रामलला दर्शन (आयोध्या धाम) योजना अंतर्गत 55 वर्ष से 75 वर्ष आयु वर्ग के श्रद्धालुओं को 24 जुलाई से 21 अगस्त 2024 तक श्री रामलला दर्शन कराया जाएगा। राजनांदगांव जिले के लिए यात्रियों का कोटा 91 निर्धारित है। ग्रामीण क्षेत्रों से 75 प्रतिशत एवं नगरीय क्षेत्रों से 25 प्रतिशत यात्रियों को श्री रामलला दर्शन कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव एवं जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगर पालिका व नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को श्री रामलला दर्शन के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदकों की सूची समाज कल्याण विभाग राजनांदगांव को 10 जुलाई तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जनपद पंचायत राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया से 17-17 एवं नगर पालिक निगम राजनांदगांव से 8 तथा नगर पालिका डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया से 5-5 यात्रियों को श्री रामलला दर्शन (आयोध्या धाम) के लिए भेजा जाएगा।
होमगार्ड में महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई तक
अम्बिकापुर । संभागीय सेनानी नगर सेना ने बताया कि नगर सेना विभाग के 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती…