राजनांदगांव 25 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के मतदान केन्द्रों में मतदान गतिविधियों की निगरानी करने के लिए 430 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा। मतदान गतिविधियों की मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई जाएगी। ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा ने बताया कि मतदान केन्द्र में वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान अधिकारियों के लिए हूटर, कॉलिंग की सुविधा दी गई है, ताकि मतदान केन्द्र में मतदान अधिकारी को किसी भी तरह की समस्या आने पर सूचित किया जा सके। जिससे उसका निराकरण समय पर किया जा सके। मतदान गतिविधियों पर निगरानी के लिए कुल 880 कैमरे मतदान केन्द्रों में लगाए गए हैं। मतदान केन्द्र में एक कैमरा अंदर तथा दूसरा कैमरा बाहर की गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है।