Saturday, July 27

राजनांदगांव – कलेक्टर के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए चाक चौबंद व्यवस्था

मतदान दल मतदान कराने मतदान केन्द्र के लिए हुए रवाना
– मतदान 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक
– कलेक्टर ने सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को दी हार्दिक शुभकामनाएं
– जिले में 316 क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 116 मतदान केन्द्र


राजनांदगांव 25 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्य को सुचारू संपन्न कराने के लिए आज जिले में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। ऊर्जा एवं उत्साह के साथ मतदान दल वाहन के माध्यम से अपने निर्धारित मतदान केन्द्र में ड्यूटी के लिए रवाना हुए। जिले में मतदान तिथि शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने मतदान दलों को सामग्री वितरण के दौरान कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान दलों को सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान दलों को मतदान के सुचारू संचालन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है और मतदान सामग्री लेकर मतदान के लिए रवाना हो रहे हंै।
कलेक्टर कहा कि लोकसभा निर्वाचन के संसदीय क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत 26 अप्रैल 2024 को मतदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव जिले के सभी मतदान दल रवाना हो रहे हैं। मतदान दलों को मतदान सामग्री दे दी गई है। मतदान सामग्री मिलान करने के बाद मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो जाएंगे। मतदान अधिकारियों को मतदान केन्द्र में मतदान के लिए प्रतीक चिन्ह के साथ अन्य सारी व्यवस्थाएं करनी होती है। इसके बाद कल 26 अप्रैल को मतदान कराने की पूरी तैयार रहेगी। जिले में 840 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ में 4 कर्मचारियों का दल होता है। इसके अलावा रिजर्व में भी मतदान दल हैं। जरूरत पडऩे पर उनका उपयोग किया जाएगा। सभी मतदान केन्द्रों में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई हैं। पेट्रोलिंग की टीम रहेगी। थाने की टीम अलग रहेगी। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान कर्मियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गर्मी को देखते हुए अधिकांश जगहों पर पत्तों का मंच बनाया जाएगा। इकोफे्रंडली पंडाल रहेगा। मतदाताओं के लिए पर्याप्त पेयजल उपलब्ध रहेगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव में मतदान दलों ने निर्वाचन कार्य के लिए सामग्री ली एवं अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए निर्वाचन कार्य संपन्न कराने रवाना हुए। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया है, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी होगी। कलेक्टर की उपस्थिति में दिव्यांग रथ को मतदान के लिए रवाना किया गया। राजनांदगांव जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 840 है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए 840 पीठासीन अधिकारी, 840 मतदान अधिकारी-1, 840 मतदान अधिकारी-2 एवं 840 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही मतदान कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है। इस तरह मतदान कार्य के संपादन के लिए लगभग 4 हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री उमेश पटेल, एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि चारों विधानसभावार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1006 है, जिसमें राजनांदगांव जिला अंतर्गत 840 मतदान केन्द्र एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत 97 मतदान केन्द्र तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत 69 मतदान केन्द्र आते हंै। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़़ अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 270 है। जिसमें राजनांदगांव जिला अंतर्गत 173 मतदान केन्द्रों एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत 97 मतदान केन्द्र आते है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 252 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 261 है। जिसमें राजनांदगांव जिला अंतर्गत 192 मतदान केन्द्र एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत 69 मतदान केन्द्र आते है। जिले में 40 संगवारी मतदान केन्द्र, 4 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 20 आदर्श मतदान केन्द्र एवं 20 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र, 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र एवं 5-5 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 316, नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों की संख्या 116 एवं 430 मतदान केन्द्रों में वेब-कास्टिंग की योजना बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *