जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) महामंत्री तथा पत्रकार रणजीत सिंह बख्शी का जन्म दिवस सादगी और वरिष्ठ जनों के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम बस्तर जिला पत्रकार भवन में भारी संख्या में उपस्थित पत्रकारों के बीच केक काटकर जश्र शुरू हुआ। इसके बाद यहीं पर अक्षय ऊर्जा अभिकरण (क्रेडा) अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, स्थानीय विधायक रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा तथा महापौर सफीरा साहू सहित पार्षदगण तथा वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा पुन: केक काटकर रणजीत बख्शी को आशीर्वचन तथा बधाईयां दी गई। तदोपरांत बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के निवास पहुंचकर उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए केक काटकर आर्शीवाद प्राप्त किया। अपने गुरूजन नरसिंह रथ को श्रीफल और शॉल भेंट कर आर्शीवाद लिया। इसके बाद रणजीत बख्शी द्वारा साथियों के साथ वृद्धाश्रम में माताओं से आर्शीवाद प्राप्त कर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में मरीजों के बीच खाद्य सामग्री वितरण करने के बाद गौशाला में भी गौसेवा का कार्य किया। जन्मदिवस के अंतिम पड़ाव में ग्राम पण्डरीपानी में बच्चों के साथ केक काटकर खुशियां मनाई गई। इस सभी कार्यक्रमों में श्री बख्शी के साथ तरूण पाढ़ी, लोकेश नंदा, ललीत जोशी, मोनू सहित काफी संख्या में मित्रगण उपस्थित रहे।
सैंड आर्ट के माध्यम से दिखी विष्णु सरकार के सुशासन और विकास की झलक
https://youtube.com/shorts/CNX_Yw-tvac?si=Sf6_WAzAb6qsyk1T रायपुर 13 दिसम्बर 2024/छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट श्री…