
धमतरी 24 जून 2025/ शासन की महती योजना ’’सब पढ़ें-सब बढ़ें’’ के तहत जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 25 जून को आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय पीएमश्री हायर सेकेण्डरी स्कूल बठेना में दोपहर 3 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के केबिनेट मंत्री और धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग, विधायक धमतरी श्री आेंकार साहू, विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर, सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम, नगरनिगम महापौर श्री रामू रोहरा, छ.ग. पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा, उपाध्यक्ष श्री गौकरण साहू, शाला प्रबंध समिति बठेना के अध्यक्ष श्री विनय जैन और पार्षद बठेना वार्ड श्री श्यामलाल नेताम उपस्थित रहेंगे।