रायपुर, 26 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम कार्यालय रायपुर में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्कृत विद्यामण्डलम के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश शर्मा ने ध्वजारोहण कर भारतीय संविधान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालेत हुए संस्कृत विद्यामण्डलम के उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्कृत विद्यामण्डलम की सचिव श्रीमती पूर्णिमा पाण्डेय एवं सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, व्याख्याता श्रीमती आशारानी चतुर्वेदी और समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।