सड़क हादसों से लोगों को बचाने राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्रामों में बनाये जाएंगे ‘सड़क सुरक्षा मितान‘

मद्यपान कर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध चलाया जाएगा विशेष अभियान
सड़कों को सुरक्षित बनाने स्थानीय अधिकारियों का दल बना कर करें सर्वे – कलेक्टर
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की ली गयी बैठक

जशपुरनगर 07 दिसम्बर 2024/  जिले में सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए शनिवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर रोहित व्यास एवं पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने दुर्घटना संभाव्य क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के लिए हाई मास्ट लाइट एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर ने दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए दुर्घटना संभाव्य क्षेत्रों की पहचान हेतु सर्वे स्थानीय अधिकारियों का दल बनाकर करने हेतु निर्देशित किया। इस दल में स्थानीय एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थानेदार, यातायात, सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे। ये दल दुर्घटना संभाव्य क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित करने हेतु रेडियम एवं रेफ़्लेक्टिंग स्टिकर लगाने, रम्बलिंग स्ट्रीप, पेड़ों की छटाई, स्टॉपर एवं ब्लिंकर लगाने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग बनाने, स्टॉपर लगाने आदि के सुझाव देकर उन्हें पूरा करवायेगी। इस अवसर पर लोरो घाट में कॉन्वेक्स दर्पण लगाने के साथ सड़कों पर लगे संकेतकों को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्गों के किनारे बसे ग्रामों में लोगों को जागरूक करने तथा किसी दुर्घटना की स्थिति में घायलों की प्राथमिक सहायता के लिए युवाओं को श्सड़क सुरक्षा मितानश् बनाया जाएगा। ये स्वयंसेवक मितान ग्राम के लोगों को सड़क संबंधित नियमों के लिए जागरूक करेंगे साथ ही इन्हें घायलों को प्राथमिक सहायता दिलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्हें आपातकालीन स्थिति में संपर्क एवं सहायता के लिए सभी आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि सड़क हादसों की स्थिति में त्वरित जानकारी के साथ सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कलेक्टर ने सभी ट्रेक्टर एवं मालवाहक गाड़ियों में अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर स्टीकर एवं स्पष्ट प्रदर्शित नम्बर प्लेट लगवाने के लिए अभियान चलाने हेतु परिवहन विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने सड़क हादसों के समय सूचना मिलते ही सक्षम अधिकारियों को जल्द से जल्द घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा के लिए मद्यपान कर वाहन चलाने वालों पर सख्त रुख अपनाने के लिये पुलिस अधीक्षक ने विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय समेत सभी शासकीय संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक करने लिए सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य रूप से पहन कर आने को कहा। उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए लर्निंग लाइसेंस हेतु शिविर लगाने, रोड निर्माण के दौरान स्पष्ट डाइवर्जन तथा साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। स्पीड ब्रेकर को सुरक्षित बनाने के लिए उसके आस पास ज़ेबरा क्रॉसिंग, रम्बल स्ट्रिप, साइन बोर्ड अवश्य लगाने तथा मानकों के अनुसार ही उनका निर्माण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, सभी एसडीएम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    जिला कार्यालय के रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान

    आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने रक्तदान अभियान के प्रथम दिन किया रक्तदान जशपुरनगर । जिले में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रक्तदान अभियान…

    नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्र का विधायक श्रीमती रायमुणी भगत ने किया शुभारंभ

    15 बिस्तरा युक्त इस केंद्र में रसोई कक्ष, योगाकक्ष, फिजिओं थौरेपी कक्ष, इनडोर गेम, ध्यान कक्ष, शयन कक्ष की है सुविधा जशपुरनगर । जिला मुख्यालय में नशा मुक्ति के लिए…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *