Saturday, September 7

उत्तर बस्तर कांकेर: सौर सुजला योजना ने बदली मालती बाई की तकदीर

उत्तर बस्तर कांकेर 20 जुलाई 2023- जिले में छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग द्वारा प्राप्त सोलर पम्पों से सिंचाई आसान हुई है। जिले के सैकड़ों किसान अपने खेतों में सौर ऊर्जा से सोलर पंप लगाकर खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। इन सुदूर वनांचल क्षेत्रों में सोलर पंप स्थापित होने से कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। राज्य सरकार के कृषि विभाग व क्रेडा की ओर से रियायती दरों पर सिंचाई पंप कृषकों को प्रदान की जाती है। ऐसे अनेकों गांव तथा खेत खलिहान में सोलर पंप लगाने में प्राथमिकता दी जा रही है, जहां बिजली पोल पहुंच पाना संभव नहीं हैं। सुदूर वनांचल क्षेत्रों के किसानों के लिए सौर सुजला योजना परिणाम मूलक साबित हो रही है।
भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम कुंआपानी निवासी श्रीमती मालती बाई धनेलिया ने बताया कि पहले सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण वह मानसून पर निर्भर रहते थे, समय पर बारिश नहीं हुई तो फसल बर्बाद हो जाती थी। अब वह अपने खेत में 03 हार्स पावर का सोलर पंप स्थापित किया है, सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होने से अपने खेतों में दलहन, तिलहन की खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रही है। साथ ही अपने निजी तालाब में मछली पालन कर 50-60 हजार रूपये प्रतिवर्ष कमाई हो रही है। सौर सुजला योजना मालतीबाई की तकदीर बदली है। भानुप्रतापपुर क्षेत्र के किसानों की दशा और दिशा बदलने में अब सौर सुजला योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *