उत्कृष्ठ शिक्षा एवं अनुशासन से बच्चों का भविष्य संवारे
भोपाल । स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि शिक्षक, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य से जुड़े है। उनका योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों को उत्कृष्ठ शिक्षा और अनुशासन से उनके बेहतर भविष्य का निर्माण करें। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने आज भोपाल की जहांगीराबाद में शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय के छात्रसंघ के शपथ विधि और प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन भी किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्कूल शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिये सरकार स्कूलों को साधन सम्पन्न बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की प्रतिभा को तराशने में शिक्षक महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। समाज ऐसे शिक्षकों के योगदान को हमेशा याद रखता है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने शाला की प्राचार्य डॉ. उषा खरे के योगदान की सराहना की। प्राचार्य ने कर्मवीर अवार्ड से जीती गई 25 लाख रूपये की राशि लैब निर्माण में दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने छात्राओं से लैब के बारे में चर्चा की। उन्होंने विद्यालय के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सत्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि जहांगीराबाद शासकीय शाला में जिन साधनों की कमी है, उनको शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा। इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।