शास स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय सिग्नल चौक कवर्धा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

। गणवेश एवम पाठ्यपुस्तक वितरण कर शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि के आसंदी पर विराजमान नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष मान. मनहरण कौशिक ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन में विद्यार्थियी के सर्वांगीण विकास की बात कही , बच्चे कच्चे धड़े की तरह होते है शिक्षक ही उन्हें आकर देकर उनके सपनों को साकार करते है , माता पिता की प्रथम पाठशाला से ऊपर विद्या अध्ययन करने विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को आशीर्वचन स्वरूप उक्त बातें कही । मैं बच्चों के सपनो को मूर्त रूप प्रदान करने वाले आप सभी शिक्षकों से आह्वान करता हूँ कि छत्तीसगढ़ को सशक्त एवम समृद्ध बनाने में आज के इस नवनिहाल बच्चों को पाठ्यक्रम के अलावा , क्रीड़ा, सांस्कृतिक, प्रतियोगिता परीक्षाओ की सम्पूर्ण जनकारी देवे , आज वर्तमान परिवेश पूर्णतः बदल गया है, अज छोटे एवम बड़े सभी नशे एवम अन्य अनेक प्रकार की बुराइयों के गिरफ्त में आ चुके है , उन्हें भी समाज के मुख्यधारा में जोड़कर प्रगति का अवसर प्रदान करने में कोई भी कसर बाकी न रहे , ऐसी संकल्पना निभाने वाले समस्त शिक्षकों का इस शाला प्रवेश उत्सव में हार्दिक अभिनन्दन एवम स्वागत करता हूँ , उक्त बातें विशिष्ट अतिथि चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कही , सभा को समाजसेवी मान वनीत छाबड़ा , धुर्वे एवम समाजसेवी श्रीमती शुशीला श्री श्रीमाल ने भी सम्बोधित करते हुए आशीर्वचन प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामनां किये ।कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए संस्था के प्राचार्य ने विद्यालय की भैतिक संरचना, सुविधाएं एवम समस्यों पर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सभी अतिथियों के प्रति विद्यालय परिवार को ओर से आभार व्यक्त करते हुये स्टाफ और बच्चों को नवीन सत्र की शुभकामनाएं दी ।

Related Posts

विकसित भारत बनाने में किसानों का योगदान महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

*एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का शुभारंभ* *कृषि निर्यात, आधुनिक ब्रीडिंग तकनीक एवं जैव विविधता पर कार्यशाला एवं संगोष्ठी* रायपुर, 23 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव…

नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी

दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि में एक सप्ताह की वृद्धि 27 नवंबर को होगा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन जगदलपुर 23 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *