अम्बिकापुर । जिले में पड़ रही ठण्ड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सरगुजा जिले में संचालित होने वाले समस्त शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त, अन्य सभी विद्यालयों के शाला संचालन समय में कलेक्टर सरगुजा द्वारा परिवर्तन किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार दो पालियों में संचालित होने वाली शालाएं जिसमें प्रथम पाली के अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार को प्रातः 08ः30 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक एवं शनिवार को दोपहर 12ः15 बजे से शाम 04ः15 तक, तथा द्वितीय पाली के अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12ः15 बजे से शाम 04ः15 तक एवं शनिवार को प्रातः 08ः30 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक संचालित होंगे। इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक एवं शनिवार को प्रातः 08ः30 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक संचालित होगी।
नगर निगम अंबिकापुर कार्यालय में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
अम्बिकापुर 11 दिसम्बर 2024/ नगर निगम अंबिकापुर कार्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम कमिश्नर श्री डी.एन. कश्यप ने रक्तदान कर शिविर को शुरुआत की।…