धमतरी । जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज द्वारा बीते दिनों वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया था, जिसमें उपस्थित अभ्यर्थियों का स्कोर मेट्रिक्स तैयार किया गया है। इस स्कोर मेट्रिक्स को जिले की वेबसाईट https://dhamtari.gov.in पर अपलोड किया गया है। साथ ही कार्यालय के सूचना पटल पर भी स्कोर मेट्रिक्स चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। सहायक परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय ने बताया कि महाविद्यालय में विभिन्न कोर्स हेतु आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षक रखने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों से दूरभाष के जरिए सम्पर्क किया जाएगा।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 28 दिसम्बर को ग्राम सिंगपुर में
धमतरी । राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आमजनों के मांग, समस्या और शिकायतों के निराकरण तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण…