जिले के स्काउट-गाइड रोवर रेंजर्स कुल्लू-मनाली में आयोजित शिविर में हुए शामिल

राजनांदगांव 05 जुलाई 2024। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन वित्तीय सहयोग से राज्य स्तरीय पर्वतारोहण आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास साहसिक गतिविधि शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में किया गया। इस शिविर में राजनांदगांव जिले के 10 स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं 2 प्रभारी कुल 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरगी, पदुमतरा, हरदुवा, खुज्जी, धौराभाठा, डोंगरी एवं रामाटोला के स्काउट-गाइड रोवर रेंजर मयंक गन्धर्व, खोमेश, समीर वर्मा, योगेश्वरी यादव, रूपेश्वरी पटेल, अनन्या देवांगन, नीरा साहू, सिमरन देशमुख, नेहा भंडारी, प्रतिभा खुटेल सहित प्रभारी श्री नीलकंठ धुर्वे एवं श्रीमती सरिता साहू शामिल हुए। इस दौरान जिले के स्काउट-गाइड रेंजर्स ने नेशनल हेडक्वार्टर लक्ष्मी मजूमदार भवन, पारसा वाटर फॉल्स, 5000 वर्ष प्राचीन पांडवों द्वारा अज्ञातवास के दौरान निर्मित गायत्री मंदिर, प्राचीन हिडीम्बा मंदिर, वीर घटोत्कच मंदिर सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कराया गया। एक्टीविटी व्यास नदी पर जिपलाइन, वेलिक्रॉसिंग, स्ट्रिम क्रॉसिंग का अभ्यास कराया गया। स्काउट-गाइड रेंजर्स ने रोहतांग में बर्फ पर चलना, ट्रेकिंग करना, स्नो फॉल, आईस स्लीपिंग, बर्फ का जमना, पिघलना का भी अनुभव किए। इसके अलावा भारत का 9 किलोमीटर लंबा अटल टनल का क्रासिंग कर अवलोकन किया। आर्चरी, रायफल शूटिंग का भी अभ्यास करवाया गया। इस दौरान इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के फाउंडर श्री इफ्राइम अहमद, श्री रोहित झा एवं श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर ने ओपन सेशन में बच्चों का अनुभव सुना तथा बच्चों को एडवेंचर के महत्व और उपयोगिता के बारे में बताया।

Related Posts

वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री देवांगन का 23 एवं 24 अक्टूबर का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन 23 एवं 24 अक्टूबर को कोरबा जिल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री श्री देवांगन निर्धारित…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का करेंगे शुभारंभ

*कृषि विश्वविद्यालय में एग्री कार्नीवाल-2024* रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया जा रहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *