राशन में प्लास्टिकयुक्त चांवल देकर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है – सुनील सोनी

ग्राम मंदलोर में 20 लाख रु. की लागत से पनखट्टी तालाब में पिचिंग एवं टोवाल कार्य का किया भूमिपूजन

रायपुर। समीपस्थ ग्राम मंदलोर में 20 लाख रु. की लागत से पनखट्टी तालाब में पिचिंग एवं टोवाल कार्य का भूमिपूजन सांसद श्री सुनील सोनी जी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छग सरकार ने ग्रामीण आवास योजना बंद करके गरीबों से अन्याय किया है. इसी प्रकार राशन में प्लास्टिकयुक्त चांवल मिला कर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी से नहीं हो रहा है. सभा को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने भी संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2023 में भाजपा सरकार बनाकर नया इतिहास बनाना हैं. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री परदेशी साहू, नवलकिशोर साहू, मयाराम साहू, मनीष देवांगन, टिंकू सोनी, जनपद सदस्य प्रेमिन साहू, सरपंच दिनेश्वरी साहू, उपसरपंच भुनेश्वरी साहू, दिनेश साहू, दिलीप देवांगन, चिंताराम देवांगन, उमेश साहू, भुखन यादव, पुनाराम साहू, गोविन्द देवांगन, रामानंद साहू, भुवनलाल तारक, विजय साहू, रानू वर्मा, शेषनारायण साहू, राजेंद्र देवांगन, केवल साहू, पूरनलाल साहू, दीनदयाल वर्मा, केशव देवांगन, सुखेन पटेल, पालेश्वर साहू, वेनकुमार साहू, कार्तिक साहू, सुखनंदन देवांगन, संतोष देवांगन एवं राधेश्याम विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इस अवसर पर हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया.

Related Posts

कलेक्टोरेट परिसर में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

रायपुर 20 जनवरी 2025। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर आज कलेक्टोरेट परिसर के मल्टीलेवल पार्किंग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कलेक्टर डाॅ. गौरव…

बिना अनुमति के अधिकारी-कर्मचारी नहीं ले सकेंगे अवकाश

नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 रायपुर 20 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा 20 जनवरी 2025 को नगरीय निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिये कार्यक्रम जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *