भानुप्रतापपुर, शिवसेना छत्तीसगढ़ द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में गांव-गांव के धान खरीदी केंद्रों में जाकर के किसानों की समस्याओं को जाना जा रहा है एवं धान खरीदी में किसानों को क्या परेशानी आ रही है उसको जानकर उस समस्या का निराकरण करने हेतु शासन, प्रशासन से मांग किया जा रहा है। एवं देखा जा रहा है कहीं पर भी किसानों को अपने उत्पादन को बेचने हेतु शोषित ना होना पड़े । ना ही कहीं सूखती के नाम पर उनका धान काटा जाए। ना ही अतिरिक्त उनसे धान लिया जाए ।एवं बोरा की समस्याओं के बारे में भी देखा जा रहा है। इसी तारतम्य में शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ,शिवसेना जिला प्रभारी खमलाल महला, अनीश नरेटी , पुरषोत्तम कचालम , संतोष गावडे , रितेश कोराम एवं अन्य शिवसेना पदाधिकारियों द्वारा ग्राम भानबेड़ा के धान खरीदी केंद्र का दौरा किया गया। वह देखा गया कि किसानों से सही रूप से धान खरीदा जा रहा है कि नहीं खरीदा जा रहा है ।उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है ।एवं वहां किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना गया। आगे शिवसेना द्वारा किसानों से विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि कहीं भी अगर किसानों को धान बेचने में या अन्य भी किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो वहां के शिवसेना कार्यकर्ताओं से संपर्क करें उनकी समस्याओं के निवारण हेतु शिवसेना सदैव संघर्ष करेगी