नारी उन्नयन फाउंडेशन द्वारा संचालित रानी लक्ष्मी बाई योजना समाचार।
भारत सरकार की रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत रायपुर जिले के धरसीवां एवं रायपुर विकासखंड के 232 सरकारी विद्यालयों में आदिशक्ति नारी उन्नयन फाउंडेशन द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इससे अनेकों बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं। आदिशक्ति संस्था की निर्देशिका सुश्री अंजना वर्मा, जिला अध्यक्ष सुश्री अन्नू देवी कंवर एवं मार्सल आर्ट प्रमुख कोच विशाल हियाल द्वारा मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों को चयनित कर प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया।तथा विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षण के लिए भेजकर 2 महीनों के भीतर 200 से अधिक स्कूलों में फाउंडेशन द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिससे 6वी से 12वी की सभी छात्राएं लगभग 90 हजार छात्राएं लाभ ले रही।1 नवंबर से 30 दिसंबर तक सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण पूर्ण कर दिया जवेगा।
संस्था की निर्देशिका सुश्री अंजना वर्मा का कहना है कि इस योजना से लाखो छात्राएं लाभान्वित हो रही है। आने वाले समय में सरकार द्वारा इसके संचालन की जिम्मेदारी पूरे राज्य की हमे दी जाए तो हम पूरे छत्तीसगढ़ में योजनाबद्ध तरीके से इस प्रशिक्षण से बालिकाओं को लाभ पहुंचाएंगे।*